'निमकी विधायक'-भूमिका गुरंगद्ध
स्टार भारत के शो 'निमकी विधायक' में निमकी का लीड किरदार निभा रही भूमिका गुरंग बताती हैं कि दिवाली फेस्टिवल मेरे दिल के बहुत करीब है क्युकि मैं इस दौरान अपने होमटाउन जाती हूँ और इस साल भी मैं अपने परिवार के साथ दिवाली मनाऊंगी।इसके साथ ही मैं जरूर ध्यान रखती हूँ कि एकदम ज्यादा बड़े शोर मचाने वाले, प्रदुषण फैलाने वाले पटाखे नहीं खरीदू। वहीं मैं लोगों से भी अपील करुँगी कि वह इकोफ्रेंडली दिवाली मनाने की कोशिश करें।भूमिका बताती हैं कि मैं भले ही इस साल अपने भाई से मिलकर भाईदूज नहीं मना पाऊँगी पर मुझे खुशी है कि टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गई है ।तो मैं
अपने भाई को वीडियो कॉल करके उससे बात कर लुंगी।जग जननी माँ वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की - इशिता गांगुली व मनीषा रावत
जग जननी माँ वैष्णो देवी- कहानी माता रानी की शो में माँ काली का किरदार निभा रही इशिता गांगुली ने बताया की वह इस बार अपनी दिवाली कुछ अलग ढंग से मानाने वाली हैं. उन्होंने बताया कि मैं खूबसारे दिए से अपना घर सजाऊंगी और धनतेरस पर अपनी माँ के लिए खूब स्पेशल खरीदूंगी और गोल्ड में कुछ स्पेशल जरूर खरीदूंगी जो बहुत शुभ होता है. अपनी फैमिली के साथ जरूरी समय बिताउंगी. मैं इस मौके पर क्रेकर्स अवॉइड करुँगी, जिससे जानवरों और लोगों को नुकसान न पहुचे. वहीं हमारे यहाँ देवी का जो पंडाल बना होता वही लक्ष्मी पूजा भी की जाती है और चावल के पौधे को लक्ष्मी माना जाता है और उनकी पूजा कि जाती है. घर में कई चीजें बनती हैं जैसे नारियल का लड्डू, खीर तो मै मम्मी के साथ यह सब जरूर बनाने वाली हूं.।इशिता गांगुली ने बताया की वह इस बार अपना भाईदूज कुछ अलग ढंग से मनाने वाली हैंउन्होंने
बताया कि हमारे यहाँ बंगाली लोग भाईदूज को भाईफोटा कहते हैं जो दिवाली के बिल्कुल बाद मनाया जाता है. भाई कि लम्बी उम्र और सक्सेस के लिए किया जाता है।भाई को टिका लगाकर आरती कि जाती है. मेरा भाई इस वक्त मुंबई में नहीं कलकत्ता में है तो मैं वहा जाकर उसे सरप्राइज देने का प्लैन कर रही हूं।वहीं शो में माँ सरस्वती का किरदार निभा रही मनीषा रावत ने बताया की वह इस बार अपनी दिवाली कुछ अलग ढंग से मनाने वाली हैं. उन्होंने कहा कि इस दिवाली क्युकी वह घर से दूर हैं तो अपने दोस्तों के साथ खाना बनाकर भूखे लोगों को बाटेंगी,जिसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं. दिवाली मेरा फेवरेट फेस्टिवल है. मैं जब अपने घर होती थी तो कौन क्या पहनेगा, खाने में क्या बनेगा,प्रशाद क्या बनेगा घर पर यह सब मैं डिसाइड करती थी. खुद रंगोली बनाती थी. मैं दिवाली को लेकर हमेशा से ओवरएक्सॉटेड हो जाती हूं।विजेंद्र कुमेरिया
स्टार भारत के शो 'सूफियाना प्यार मेरा' में माधव का किरदार निभा रहे एक्टर विजेंद्र कुमेरिया ने बताया
कि वह दिवाली में मैं हमेशा की तरह लक्ष्मी पूजा करता हूँ। धनतेरस के मौके पर गोल्ड खरीदता हूँ क्युकि
वह शुभ माना जाता है। इस दौरान घर में बहुत ही अच्छा माहौल होता है इस दौरान मेरी बेटी और मेरा
भतीजा बहुत खुश होते हैं। मैं उन दोनों को मार्केट ले जाकर ढेर सारे पटाखे दिलाऊंगा। इस बार मेरी
बेटी कीमाया को हम पहली बार पटाखों से इंट्रोड्यूज कराएँगे और उसे यह सीखाने की कोशिश करेंगे कि
बिना पर्यावरण को नुकसान पहुचायें और सेफ रहकर हम कैसे दिवाली मना सकते हैं। यह हमारे लिए मजेदार
होगा और एक तरह से चैलेंजिंग भी होगा।भाईदूज स्टार भारत के शो 'सूफियाना प्यार मेरा' में माधव का
किरदार निभा रहे एक्टर विजेंद्र कुमेरिया ने बताया कि मेरी कोई सगी बहन तो नहीं हैं पर मेरी कजिन
बहन मुझे हर साल दुबई से टिका और धागा भेजती हैं जो मैं हाथ में बांधता हूँ। इसके अलावा मेरे घर इस
दौरान छोटी सी एक पूजा भी होगी और हमसब रात में एकसाथ डिनर पर बाहर भी जाएंगे वहीं मेरी बेटी
भी मेरे भतीजे के साथ भाई दूज मनाएगी तो मेरे लिए यह बहुत मजेदार होगा।सूफियाना प्यार मेरा - हेली शाह
धनतेरस एक्ट्रेस हेली शाह बताती हैं कि धनतेरस के मौके पर मैं 'सूफियाना प्यार मेरा' शो की शूटिंग में व्यस्त रहूंगी फिरभी मैं समय निकालकर कुछ न कुछ जरूर खरीदूंगी। क्युकि मेरी मम्मी कहती हैं कि इस दिन कुछ न कुछ खरीदना शुभ होता है। वैसे तो मैं घर खरीदने का प्लैन कर रही थी पर वह तो सिर्फ अगले साल तक ही हो पाएगा।दीपावली पर बचपन से लेकर अबतक हमेशा मैंने दिवाली अपने परिवार के साथ मनाई है, लेकिन 'सूफियाना प्यार मेरा' शो में इम्पोर्टेन्ट ट्रैक चल रहा है। इसलिए मैं इस बार अपने होमटाउन अहमदाबाद नहीं जा पाउंगी, लेकिन इस बार मेरा पूरा परिवार मेरे घर मुंबई आ रहा है, जिसमें मेरी मम्मी, पापा, भाई और मेरी दादी भी साथ आ रही हैं और पटाखे फोड़ने में मैं भरोसा नहीं करती।गुजरातियों के लिए दीपावली नए साल के तौर पर मनाया जाता है तो हम दूसरे दिन मंदिर जाते हैं तो मैं इसलिए छुट्टी लेने का भी प्लैन कर रही हूँ।दिवाली में मुझे जो फैमिली इकठ्ठा होती है और घर से लेकर बाहर तक सबकुछ जो भी सजावट देखने को मिलती है वह बहुत खूबसूरत होता है। मुझे दिवाली में बॉलकनी में मिट्टी के दिए लगाना बहुत पसंद है, जो हम शुरू से करते आए हैं ।भाई दूज 'सूफियाना प्यार मेरा' शो का शूटिंग शेड्यूल हेक्टिक होने के नाते मेरा समय निकाल पाना मुश्किल है फिरभी मैं कोशिश करूंगी कि इस बात मेरे मम्मी पापा मेरे लिए मुंबई आ रहे हैं तो मैं उनके साथ भाई दूज के मौके पर एक अच्छा फैमिली टाइम स्पेंड कर सकूँ। अपने होमटाउन अहमदाबाद में हर साल भाई दूज के मौके पर हमसब बुवा के घर जाते थे या सबलोग हमारे घर आते थे और हमसब एकसाथ बाहर डिनर करने जाते थे। यह हमारे लिए पूरी फैमिली का चिलिंग डे होता है। जब सभी एकसाथ मिलकर अच्छा टाइम बिताते हैं।सूफियाना प्यार मेरा - पल्लवी गुप्ता
स्टार भारत के शो 'सूफियाना प्यार मेरा' में कायनात का किरदार निभा रही पल्लवी गुप्ता बताती हैं कि दीपावली पर मैं अपने
होमटाउन दिल्ली जाउंगी। लक्ष्मी जी की पूजा करुँगी। मेहंदी लगाउंगी अच्छे कपड़े पहनूंगी अपने सभी पुराने दोस्तों से मिलूंगी। नए कपड़े पहनूंगी और हर बार मैं यह खयाल रखती हो कि दिवाली इकोफ्रेंडली हो । धुएं और पॉल्यूशन को अवॉइड करूँ, जिससे लोगों को इसका नुकसान न पहुंचे।भाईदूज पर हमारे यहाँ कलावा और टिका किया जाता है। चूंकि मेरा कोई भाई नहीं है तो मैं श्री गणेश जी को हर साल राखी बांधती हूँ। अच्छीं बात यह है कि मैं इस दिन गणपती जी से इस दिन जो मांगती हूँ । मेरी वह मनोकामना पूरी होती है और मैं इस बार भी इंतजार कर रही हूँ कि मैं अपने गणेश की जो इस साल भी कलावा बांधू ।मुस्कान- तरुण खुराना व मून बनर्जी
स्टार भारत के मुस्कान शो में हनुमत का किरदार निभा रहे तरुण खुराना बताते हैं कि दिवाली मेरा फेवरेट फेस्टिवल है। वह एक ऐसा दिन है जब हम अपने रिश्तेदारों से मिलते हैं और उन्हें गिट्स देते और लेते हैं और दिवाली के दिन मैं अपने घर दिल्ली जा रहा हूँ तो मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूँ कि मैं अपने परिवार के साथ लक्ष्मी पूजा में शामिल होऊंगा। इसके अलावा मैं धनतेरस पर अपनी माँ के लिए कुछ स्पेशल खरिओड्ने वाला हूँ जो मैं उन्हें गिफट् कर सकूं।भाईदूज के बारे में बताते हुए तरूण ने कहा कि भाईदूज मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे याद कि मैं यह फेस्टिवल हमेशा अपने नानी के घर हर साल मनाया करता था।इस भाईदूज मैं प्लैन कर रहा हूँ कि मैं अपनी बहनों के लिए कुछ स्पेशल गिट्स दूँ, जिससे उनके लिए यह भाई दूज और भी ज्यादा स्पेशल हो जाए ।वहीं मून बनर्जी मुस्कान' सेट पर से मुझे हार्डली समय मिल पता है और मेरे पापा भी पिछले 1 साल से बीमार हैं तो हम हर फेस्टिवल उनकी तबियत को ध्यान में रखकर करते हैं. इस बार हम काली पूजा
पर अपने पूरे परिवार को ले जाउंगी जहाँ मेरे पापा, मम्मी, पति संग पूरे परिवार को ले जाउंगी। जहाँ हम साथ मिलकर काली पंडाल में देवी जी की आराधना करेंगे साथ ही हम सब डिनर करने भी जाएंगे।भाई दूज मैं और मेरा भाई हमदोनो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हैं। तो हम दोनों का शेड्यूल बहुत बिजी होता है । तो मैं इस बार कोशिश करुँगी कि हम दोनों इस दिन एक दुसरे को कम से कम आधा निकाल निकाल पाएं। हम बंगालियों में इस दिन भाईफोटा किया जाता है जो मैं अपने भाई के साथ करुँगी साथ ही घर पर खाने में कुछ स्पेशल बनाउंगी ताकि हमसब साथ मिलकर खाना खाएं।राधाकृष्ण- सुमेध मुदगलकर व गावी चहल
धनतेरस 'राधाकृष्ण' के शूट से कुछ समय निकालकर कृष्ण का किरदार निभा रहे एक्टर सुमेध मुदगलकर इस धनतेरस पर अपने साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहते हैं। मुझे लगता है खरीददारी के लिए धनतेरस का इंतजार नहीं करना चाहिए।
धनतेरस के मौके पर मैं वो सब खरीदूंगा जो बहुत मैटर करता है। मैं वो सोच खरीदूंगा जो मुझे और भी ज्यादा ग्रोथ करने में मदद करें। जिस काम से मेरे परिवार को और संतुष्टि और शांति मिले। खुदपर बैठकर गहन विचार करूँगा जिससे सबका भला हो।भाई दूज वे बताते हैं कि फेस्टिवल से हमेशा परिवार मिलकर एक साथ आते हैं। भाई दूज के मौके पर मुझे हमेशा अपने घर की सभी बहनों की बहुत याद आती है । क्युकि सभी मुझसे छोटी हैं तो उन सभी का घर में लाड़ होता है । वह जानते हैं कि मैं 'राधाकृष्ण' शो के शूट के चलते उनके साथ नहीं हूँ फिरभी वह सभी एक साथ मिलकर रात 9 बजे मेरे शो को स्टार भारत
पर जरूर देखती हैं । बहनों को समय न दे पाने के चलते कई बार वह लोग नाराज भी हो जाती हैं तो मैं बीच बीच में उनको छोटे छोटे गिट्स भेजा करता हूँ उनसे विडिओ कॉल पर बात कर लेता हूँ ताकि अपनी नाराजगी दूर कर दें ।राधाकृष्ण' शो के सेट पर शेड्यूल टाइट होने के चलते इस दिवाली मेरा अपने होमटाउन पुणे पहुंचना थोड़ा सा मुश्किल है। पर यही रहकर अपने काम को और अच्छे से परफॉर्म करने की कोशिश करूँगा, जिससे मेरे माता पिता को प्रसन्नता हो। दिवाली मेरे लिए एक परिवार का महोत्सव है जहाँ हमसब एकसाथ जमा होकर खूब पटाखे फोड़ते थे, लेकिन आगे चलकर जब बड़े हुए तब यह समझ आया कि पटाखे फोड़ने से बहुत पल्यूशन बढ़ता है और प्र.ति को नुकसान पहुंचता है तो हमने वह करना बंद कर दिया।.'राधाकृष्ण'
सेट पर कृष्ण के पिता नंद का किरदार निभा रहे गावि चहल बताते हैं कि मैं हर दीपावली गुरुद्वारा जाता हूँ माथा टेकता हूँ पाठ करता हूँ। द्वार पर और सारे घर में दिया जलाता हूँ।भाई दूज पर गावि चहल लेकर बताते हैं कि मेरी दो बहनें हैं। एक यूएस में रहती है और एक पंजाब में तो उनसे हर साल मिलना मुश्किल हो जाता है तो हम तीनों एक साथ वीडियो कॉल पर भाई दूज मना लेते हैं ।
ऐसे मनेगी टीवी कलाकारों की दीपावली